मल्हारगढ़ मैं सरेआम कानून को चुनौती देते हुए चल रहा है सट्टा व्यापार

मंदसौर जिले की मल्हारगढ़ थाना क्षेत्र एवं विधानसभा क्षेत्र जहां के मध्य प्रदेश वित्त मंत्री एवं आर्थिक संख्यिकी मंत्री श्री देवड़ा जी का क्षेत्र बहुचर्चित मैं आया है 2021 के अंदर देखा गया है कि कभी अवैध शराब के कारोबार फल फूल रहे थे और जब उनसे आम जनों को नुकसान पहुंचा तब जाकर शासन प्रशासन जागा इसी तरह का मामला मल्हारगढ़ थाने का जहां पर राजू नाम का व्यक्ति खुलेआम सट्टा व्यापार कर रहा है और शासन प्रशासन को चुनौती दे रहा है कि मुझसे बड़ा कोई नहीं जबकि देखा जाए तो पूरे मंदसौर जिले में सट्टा व्यापार बंद पड़ा है एसपी साहब के आदेश के अनुसार मगर मल्हारगढ़ क्षेत्र में आज दिन तक आखिर क्यों नहीं हो रहा है इनका सट्टा व्यापार बंद क्या इन्हें मंत्री जी का आशीर्वाद है या फिर मल्हारगढ़ थाने का क्योंकि देखा जा रहा है फिर सट्टा खेलने वाले लोग अपने घरों से और आस पास से चोरी चकारी करके या फिर अपनी संपत्ति पूर्वजों की भेज कर खुद को करोड़पति बनने का सपना हिना सट्टा व्यापारियों के पास लेकर आते हैं मगर सट्टा खेलने वाला तो रोडपति बनता है और सट्टा खिलाने वाला करोड़पति बनता जा रहा है ऐसे में पुलिस प्रशासन को सख्त कदम उठाना चाहिए की वर्तमान में वैसे भी कोरोना काल के चलते हुए हर परिवार हर वर्ग परेशान होता नजर आ रहा है और यह है सट्टा व्यापारी राजू मल्हारगढ़ का बस स्टैंड पर प्रतीक्षालय के पीछे या उसके आसपास गलियों के अंदर इनके करीबन 6 से 7 बंदे बैठा रखे हैं जो मल्हारगढ़ के आस-पास के गांव उनको बांट रखे हैं कि इस गांव के लोगों को तुम हैंडल करो उस गांव के लोगों को तुम हैंडल करो रोज सुबह जुआरी सट्टा खेलने के लिए इस उम्मीद पर आता है कि मैं आज यहां से जीत कर जाऊंगा पर शाम तक उसे मालूम पड़ता है कि जीते तो नहीं सट्टा व्यापारियों का घर भर कर अपने घर लौट जाते हैं और फिर घर के अंदर अपने बीवी बच्चों को परिवार जनों को एवं रिश्तेदारों को प्रताड़ित करते हैं कि मुझे पैसा चाहिए नहीं देने पर यह लोग यहां तक गिर जाते हैं कि अपने घर के खाने के गेहूं बेचकर सुबह वापस मल्हारगढ़ सट्टा जुआरी खिलाड़ी के पास पहुंच जाते हैं क्या इन पर कोई लगाम नहीं लगेगी अगर इसी तरह चलता रहा तो गरीब परिवार दो तीन परिवारों से मेरी मुलाकात हुई महिलाएं एवं बच्चों का कहना है कि अगर हमारे पति या पापा ने जुआ खेलना बंद नहीं करा तो हमें रोड पर भी मांगना पड़ेगा विद्यालय जाना बंद करना पड़ेगा अब देखना है कि शासन प्रशासन क्या इन पर रोक लगाता है या इसी तरह से खुलेआम चलता रहेगा सट्टा व्यापार मल्हारगढ़ में जब हमने इस संबंध में मल्हारगढ़ थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह पवार से बात करी तब उनका कहना है कि 1 महीने पहले हमने सभी सट्टा व्यापारी एवं गलत काम करने वाले को हिदायत दे दी थी कि एसपी साहब के आदेश के अनुसार मल्हारगढ़ में कोई गैर कानूनी काम नहीं करेगा अब डी जी न्यूज़ के उज्जैन संभाग ब्यूरो चीफ एसएस यादव ने बताया है तो हम इसको गंभीरता से लेते हुए तुरंत कार्यवाही करने की कोशिश करेंगे एवं जो राजू नाम का व्यक्ति सट्टा व्यापार कर रहा है उसको कानून की हिरासत में भी लिया जागा

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply