मंदसोर/ मल्हारगढ़ विधानसभा
मंदसौर जिले के पिछले दिनो खजुरी से भरकर अवैध डोडाचूरा कि गाड़ी नारायणगढ़ थाना प्रभारी अवनिश श्री वास्तव व मल्हारगढ़ पुलिस की मिलीभगत से निकाली गई जिसे आगे एनसीबी द्वारा पकड़लिया जाता है मामला समाचार पत्र व सोश्यल मिडिया पर खुब चला जिसको लेकर मंदसोर जिला पुलिस कप्तान ने जाँच के आदेश दिए व जाँच मल्हारगढ़ एसडिओपी टिसी पंवार को सोपी गई जिसमें मामला सही पाते हुए मल्हारगढ़ थाना प्रभारी नरेंद्र कुमार व एक आरक्षक को निलंबित कर दिया जाता है ओर नारायणगढ़ थाना प्रभारी पर कार्यवाही के नाम जाँच कराई जाती है जो आजतक सिर्फ जाँच बनी हुई है ईसको लेकर नारायणगढ़ थाना प्रभारीने 37 क्विंटल डोडाचूरा कि गाड़ी बंदी से निकालने को लेकर चर्चा में बने हुए हैं सुत्रों कि माने तो जाँच के नाम खानापूर्ति कि जा रही है जिसके लिए खुब चढ़ावा चढ़ाने की बात जोरो से चर्चा में है उक्त मामले में वर्तमान जिला पुलिस कप्तान अनुराग सुजानिया का कहना है कि जाँच प्रभावित नहीं हो सकती है मामले को दिखवाते है जोभी दोशी होगा उचित कार्रवाई कि जाएगी। सुत्रों से मिली जानकारी के अनुसार 37 क्विंटल डोडाचूरा के मामले में जाँच कर्ता एसडिओपी द्वारा खानापूर्ति करने के नाम बड़ी कार्रवाई हो सकती है जिसमें जाँच कर्ता अधिकारी को थानेदार का पक्ष लेना भारी पड़ने वाला है ।
