
नीमच की लाल धरा पर बड़े बालाजी महाराज की असीम कृपा से और परम पूजनीय मंत श्री जानकी दास जी के शुभ आशीष से नया बाजार उत्सव समिति के तत्वधान मेंआगामी 17 मई से 19 मई तक रात्रि 8:00 बजे से 11:00 बजे तक श्री बड़े बालाजी मंदिर के सामने नया बाजार नीमच में भागवताचार्य राष्ट्रीय अटल गौरव रत्न अवार्ड प्राप्त भगवान नरसिंहजी के उपासक परम पूजनीय पंडित श्रीमान गोविंद जी उपाध्याय के मुखारविंद से तीन दिवसीय नानी बाई का मायरा के आयोजन लेकर नानी बाई मायरा उत्सव समिति की बैठक संपन्न बैठक में कई भक्तजन मौजूद रहे । नानी बाई का मायरा को लेकर नया बाजार उत्सव समिति में काफी उत्साह देखा गया है । विभिन्न कार्यक्रम के तहत कार्य योजना बनाकर तैयार की गई है । आयोजन में महंत श्री जानकी दास जी महाराज बड़े बालाजी का विशेष सानिध्य प्राप्त होगा ।आयोजन समिति की ओर से समाजसेवी, निर्मल जी नरेला अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के तहसील अध्यक्ष बाबूलाल जी नागदा ,अजय जी शर्मा, एसडी शर्मा , विजय जी शर्मा, केवल जी साहू आदि ने नीमच सहित अंचल की समस्त धर्म प्रेमी जनता से अनुरोध किया है कि वह अपना अमूल्य समय निकाल कर अधिक से अधिक संख्या में पधारे