
डी जी न्यूज निष्पक्ष खबर पर बीते दिनों मल्हारगढ़ जनपद पंचायत की ग्राम पंचायत कनघट्टी में खदान खनन को लेकर समाचार जारी किया गया जब हमने देखा गया कि आला अधिकारी खदान पर जांच हेतु पहुंचे तो पाया गया कि नूर मोहम्मद लाला की खदान एक नम्बर मैं चलाई जा रही है और शासन के सारे नियमों का पालन करते हुए देखा गया है आला अधिकारी ने बताया गया कि उक्त खदान शासन ने आवंटित कर रखी है और बिना रायल टी की रसीद के ट्रैक्टर नहीं निकाले जा रहे हैं शासन प्रशासन को समय-समय पर नियमानुसार जो भी आदेश नूर मोहम्मद के पास आता है तो उसका तुरंत पालन किया जाता है
और देखा गया है कि मल्हारगढ़ जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 1 से चुनाव लड़ रहे हैं नूर मोहम्मद लाला पिछली बार भी सैकड़ों मतों से विजय घोषित हुए थे और जनसंपर्क के समय हमने देखा कि इस उम्मीदवार को जनता जनार्दन बहुत ही पसंद कर रही है जोर शोर से चुनाव प्रचार किया जा रहा है जनता जनार्दन इनके साथ प्रचार में सैकड़ों की संख्या में अपना सहयोग कर रही है इस बार भी सैकड़ों वोटों से यह उम्मीदवार जीता हुआ नजर आ रहा है