
अशोक गुर्जर उज्जैन
मध्य प्रदेश की आलोट जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 22 से रविंद्र कृष्ण चंद्र सिसोदिया की ऐतिहासिक जीत हुई। जंहा रविन्द्र क्रष्ण सीयोदिया 6 विपक्ष प्रत्याशीयो से 5400 वोट से विजय श्री हासील की।आपको यह भी बता दे की रविन्द्र जी फील्म ईन्डस्ट्रीज मे भी उनकी रुची है।रविन्द्र जी के जज्बे और विकास करने के जुनुन को देखते हुवे।आज जनता ने भारी बहुमत से विजय श्री दीलाई।
रविन्द्र जी ने अपनी एतिहासीक जीत पर सर्व प्रथम मतदाताओ को बधाई दी।और कहा की मेरे वार्ड मे जीतने भी गांव है।उन गांवो मे अधिक-अधिक विकास करने का प्रयास करुंगा।मे हमेशा उन लोगो के लिये तत्पर रहुंगा।जीन लोगो ने मुझे जीत और प्यार दिया।
रविंद्रजी ने यह भी कहां है कि मैं मेरी जनपद में विकास के कार्यों में कभी कमी नहीं आने दूंगा। और मैं अपने क्षेत्र वासियों के लिए हमेशा तत्पर खड़ा रहूंगा एक बार पुनः उनको बधाई देते हुए अपनी वाणी को विराम दिया।और ग्राम वासियों को यह संदेश दिया है कि गांव में जो भी कच्ची सड़के हैं। उनका पुनर्निर्माण व पेयजल व्यवस्था,स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, मैं हमेशा अपना सहयोग दूंगा और मेरे वार्ड मे सामील पंचा़यतो को मध्य प्रदेश की नंबर वन पंचायत बनाने का संकल्प लेता हूं