नीमच/ मनासा तहसील के गांव डांगडी में पंचायत भवन में ध्वजा रोहन कार्यक्रम संपन्न हुआ
,,,,,,🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳,,,,,,,,,,,,,

नीमच:—आज 15 अगस्त स्वतंत्रा दिवस पर्व पर ग्राम पंचायत कार्यालय पर पधारे हुए समस्त महानुभाव एवं सरपंच आदरणीय श्रीमतीसंध्या कुंवर पति मोहन सिंह जी चंद्रावत ,चिंटू बना साहब ,की अध्यक्षता में एवं उपसरपंच महोदया व समस्त पंच गण और सचिव नरेन्द्र श्रीवास्तव। सह सचिव धर्मेंद्र शर्मा की उपस्थिति में कार्यक्रम संपन्न हुआ🙏
पंचायत भवन में पधारे गांव के सभी वरिष्ठजन एव समस्त ग्रामवासी महानुभावों का तहे दिल से हार्दिक आभार अभिनंदन सरपंच प्रतिनिधि आदरणीय चिंटू बना द्वारा माना गया तथा सभी देश वासियों को स्वतंत्रता दिवस की सभी को शुभकामनाएं दी गई🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳🇮🇳 जिसके बाद शासकीय प्राथमिक विद्यालय पर झंडा फहराया गया जिसमे स्कूल परिसर के शिक्षक और सरपंच प्रतिनिधि और सचिव महोदय और ग्रामवासी उपस्थित रहे
झंडा वंदन के बाद बच्चों द्वारा भाषण, कविता,और देश भक्ति के गीत की प्रस्तुति दी गई जिसके बाद सरपंच प्रतिनिधि आदरणीय चिंटू बना और जनपद सदस्य विजय शर्मा द्वारा बच्चों को उपहार स्वरूप पाठ्य पुस्तकें और पेन कॉपी ग्लास भेट की गई
समस्त ग्रामवासी को स्वतंत्रता दिवस कि शुभकामनाएं दीं गई
🙏🙏

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply