
दलौदा:—-मंदसौर जिले के दलौदा थाना क्षेत्र में खुलेआम सट्टा एवं जुआ घर नन्दु भुज्जे वाला पुलिस की नाक के नीचे अपनी दबंगई दिखाते हुए बेखौफ खेल खेल रहा है मगर इसको रोकने वाला कोई नहीं है देखा जा रहा है कि धुंधडका के अंदर 12 घंटे के अंदर 1000000 का गेम चल रहा है इस सट्टा संचालक का कहना है कि पुलिस प्रशासन मेरा कुछ नहीं बिगाड़ सकती मैं भोपाल से लेकर मंदसौर एसपी दलोदा थाना प्रभारी तक बड़ी रकम भेज रहा हूं मुझे या मेरे कारोबार को बंद कोई भी नहीं कर सकता आसपास गांव के लोग अपनी औरतों के जेवर बर्तन यहां तक की खाने पीने की चीजों को बेच कर जुआ खेलने आते हैं इस लालच में कि आज हम यहां से एक बड़ी रकम जीतकर जाएंगे मगर होता यह है कि उनके हाथ कुछ नहीं लगता निराश होकर घर की ओर चले जाते हैं आओ घर जाकर बच्चों बीवी को मारते हैं यहां तक देखा गया है कि इनके बच्चे रोड पर भीख मांग रहे हैं और यह जुए सट्टे में पैसा उड़ा रहे हैं प्रदेश के मुखिया का भी कहना है कि ऐसे अवैध कारोबार करने वालों के ऊपर सख्त कार्यवाही होनी चाहिए मगर दलोदा पुलिस आंख बंद करके तमाशा देख रही है आखिर इन गरीबों को कौन छोड़ आएगा जुआ खेलने की लत जब तक ऐसे हैवानियत के ठेकेदार अपना घर भरने में लगे हैं औरों के घर को उजाड़ कर ऐसे में गरीब कभी आगे नहीं बढ़ सकता अब देखना है कि दलोदा पुलिस इन पर कार्यवाही करती है या फिर ले देकर मामला साफ करती है अगली खबर में होगा वहां का वीडियो एवं फोटो जारी