सी बी एन को हुई बाबू सिंधी से जुई हुई प्रापर्टी की शिकायत, जेतपुरा फंटे के पास कॉलोनी काटने के मामले की जांच करेगी सी बी एन

  • पप्पू गुर्जर, सौरभ कोचटटा, जगदीश, विनोद गुर्जर ने बनाई बाबू सिंधी के पैसों से खरीदी हुई प्रापर्टी में कॉलोनी काटने की योजना
    नीमच। केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो द्वारा कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी गिरोह पर पूरी तरह से शिकंजा कसा जा रहा है, हर सदस्यों और उनसे जुडी हुई संपत्ति पर सफेमा की कार्रवाई की जा रही है। नीमच-मनासा रोड जेतपुरा फंटे तिरूपति नगर के पास बाबू से जुडी हुई प्रापर्टी की सीबीएन को शिकायत होने के बाद जांच शुरू कर दी है। बाबू के जेल जाने के बाद बाबू के सहयोगी सौरभ कोचटटा, विनोद गुर्जर, पप्पू गुर्जर, जगदीश गुर्जर व अन्य माफियाओं ने उक्त जमीन पर कॉलोनी काटने की योजना बनाई है, लेकिन भंडाफोड होने के बाद इन माफियाओं से प्रापर्टी दलालों ने कन्नी काटना शुरू कर दी है। शिकायतकर्ता हरीश नायक की शिकायत पर सीबीएन ने जांच शुरू कर दी है। इससे पूरे गिरोह में हडकंप मच गया है।
    सीबीएन को हुई शिकायत में उल्लेख किया गया कि कुख्यात तस्कर जयकुमार उर्फ बाबू सिंधी पिता तोलाराम सिंधी के खिलाफ केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने 27 अगस्त 2021 को कार्रवाई करते हुए भारी मात्रा में 25 टन मादक पदार्थ जिसमें अफीम कालादानाए धोलापाली और डोडाचूरा शामिल थाए जिसे जब्त किया था। बाबू सिंधी अफीम, डोडाचूरा की तस्करी से अर्जित पैसों को जमीनों को खरीदने में लगाता था। करीब 100 करोड की प्रापर्टी तस्करी से अर्जित पैसों से खरीदी है।
    यह कि बाबू सिंधी के साथी सौरभ कोचटटा, विनोद गुर्जर, शिवचरण गुर्जर आदि बाबू सिंधी के लिए जमीनें देखते थे और बाबू सिंधी से जमीनों में पैसा लगाते थे कि पिछले वर्ष जुलाई 2021 में बाबू ने नीमच.मनासा रोड पर स्थित जेतपुरा फंटे के समीप स्थित जमीन पटवारी हल्का गिरदौडा तिरूपति नगर के पास सर्वे नंबर सर्वे नंबर 662.2, 674.1, 663.1, 662.1 करीब बीस बीघा जमीन लक्ष्मण नायक पिता रूपाजी नायक निवासी सुवाखेडा और उसके बेटे नरेश नायक से खरीदी थी। बाबू ने पकडाने के एक माह पूर्व करीब तीन करोड रूपए लक्ष्मण नायक को उक्त जमीन के पेटे दे दिए थे और यह सौदा सौरभ कोचटटा विनोद गुर्जर, शिवचरण गुर्जर ने करवाया था और बाबू ने सौरभ कोचटटा, विनोद गुर्जर और शिवचरण गुर्जर की भी पार्टनरशिप रख दी थी। लेकिन 27 जुलाई को केंद्रीय नारकोटिक्स ब्यूरो ने अवैध मादक पदार्थ सहित बाबू सिंधी को गिरफ्तार कर लिया था। बाबू सिंधी ने बाद में जेल में रहते हुए विनोद गुर्जर, शिवचरण गुर्जर और सौरभ कोचटटा को लक्ष्मण नायक से जमीन की रजिस्ट्री करवाने की कहा। सौरभ, विनोद गुर्जर, शिवचरण एक स्थानीय तस्कर पप्पू उर्फ महेंद्र गुर्जर पिता रामलाल गुर्जर निवासी मनासा के संपर्क में आए। और एक डमी अनिलकुमार आंजना पिता जगदीशचंद्र आंजना निवासी केंसूदा चंद्रेश पिता मोहनलाल आंजना निवासी बसाड प्रतापगड के नाम से रजिस्ट्री करवाई गई। अनिल व चंद्रेश आंजना की स्थिति दयनीय है। इनके पास करीब तीन करोड रूपए कैसे आ गए, जो ये तथाकथित रूप से लक्ष्मण नायक और उसके बेटे नरेश नायक को देना बताकर रजिस्ट्री करवाई गई है। पप्पू गुर्जर, विनोद गुर्जर, शिवचरण गुर्जर, और सौरभ कोचटटा की जुलाई 2021 से लेकर अब तक कॉल डिटेल्स निकाली जाए तो सत्यता सामने आएगी। बाबू सिंधी के पकडाने से पूर्व की कॉल डिटेल्स निकाली जावे तो पप्पू गुर्जर और जगदीश गुर्जर और तस्करों के संबंध साफ तोर पर नजर आएंगे।उक्त जमीन पर सफेमा की कार्रवाई की जावे और बाबू के अन्य साथी जो अब तक बचते आए है, उनके खिलाफ भी कार्रवाई की जावे, ताकि पूरे गिरोह का खात्मा हो सकते। दबे-चुपे उक्त गिरोह से जुडे हुए सदस्य मादक पदार्थाें की तस्करी कर रहे है।

शिकायकतकर्ता-
हरीश पिता भगतराम नायक
निवासी स्कीम नंबर 36 ए कलेक्ट्रेरेट के सामने नीमच नीमच
मो.9425108083

  • मेल के साथ में सीबीएन को हुई शिकायत की कॉपी।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply