हारू नेता डंडी की उडी झंडी, कमलनाथ ने दो टूक शब्दों में कहा— राजू अब तू रहने दे, किसी दूसरे जीतने वाले उम्मीदवार को मिलेगा जावद से मौका

— हारू नेता राजकुमार अहीर का बडा बेटा मनुराज अहीर फरार है और पांच हजार का ईनामी बदमाश है तो दूसरा छोटा बेटा अनुराग फिरौती, अपहरण, लूट के मामले में जमानत पर है

नीमच। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का आज शुक्रवार को नीमच में रोड शो के बाद आमसभा दशहरा मैदान में हुआ। विधानसभा चुनाव से ठीक ढाई महिने पहले प्रदेश कांग्रेस के मुखिया कमलनाथ का नीमच दौरा कई माईने में महत्वपूर्ण था। नीमच, जावद और मनासा विधानसभा सीट से कांग्रेस के दावेदारों ने शक्ति प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में भी भारी भीड रही। नीमच हवाईपटटी के यहां जावद विधानसभा सीट को लेकर एक घटनाक्रम हुआ, जो चर्चा का विषय बना हुआ है। लगातार तीन बार जावद विधानसभा सीट से हारने का रिकार्ड बनाने वाले राजू डंडी उर्फ राजकुमार अहीर के कुछेक समर्थक पीसीसी चीफ कमलनाथ के समक्ष जावद से राजकुमार अहीर को टिकिट देने की मांग करने लगे, पीसीसी चीफ कमलनाथ ने साफ शब्दों में कहा— राजू अब रहने दे, इस बार भी जावद विधानसभा सीट को हारना नहीं है, इस बार किसी और जिताउ कांग्रेस नेता को टिकिट दिया जाएगा। राजू को फिरौती, अपहरण और लूट के प्रकरण को निपटाने दो।
उल्लेखनीय है कि राजकुमार अहीर के दोनों बेटे संगीन मामलों में आरोपी है। बडा बेटा मनुराज अहीर पर नीमच पुलिस अधीक्षक ने पांच हजार का ईनाम घोषित कर रखा है और वह लंबे समय से फरार है। हाईकोर्ट से भी राजू डंडी के बडे लडके की अग्रिम जमानत खारिज हो चुकी है। गिरफ्तारी से बचने के लिए मुंह ढककर नीमच में घूमता रहता है, पुलिस इसे कभी भी गिरफ्तार कर सकती है, वहीं ईनाम की राशि भी बढाने पर विचार चल रहा है। आचार संहिता लगने के बाद तो आरोपी मनुराज अहीर सलाखों के पीछे होगा। पुलिस उसे घसीटकर थाने लाएगी और जेल भेजेगी। वहीं हारू नेता राजू डंडी का छोटा बेटा अनुराग अहीर ने उदयपुर में व्यापारी राहुल माखिजा का अपहरण कर 80 लाख की फिरौती मांगी थी, इससे पहले नीमच में पत्रकार मूलचंद खीची का अपहरण कर लूट की वारदात को अंजाम दिया था, इस केस में फरार रहते हुए आरोपी अनुराग अहीर ने उदयपुर में फिरौतीकांड को अंजाम दिया। दोनों केस में डंडी का बेटा अनुराग करीब एक साल तक जेल में रहा और जमानत पर है। अभी भी वह पुराने ट्रेक पर चल रहा है। कभी भी किसी भी अपराध में वह जेल की सलाखों के पीछे जा सकता है।

डंडी की फिल्म हुई फ्लाफ, अब समंदर पटेल का पलडा भारी—
राजकुमार अहीर उर्फ राजू डंडी की फिल्म अब फ्लाफ हो गई है। डंडी पार्षद का चुनाव भी नहीं जीत पाया और तीन बार विधानसभा का चुनाव भी हारा। इसलिए इसे हारू नेता का खिताब जावद की विधानसभा ने दिया है। अपनी दुकानदारी चलाने के लिए यह कांग्रेस पार्टी का उपयोग करता आया है। इसी की वजह से 25 सालों से जावद में कांग्रेस पार्टी नहीं आई है, आज कमलनाथ ने साफ शब्दों में कहने के बाद साफ हो गया है कि डंडी की झंडी उड गई है। डंडी के खुद और उसके बेटे तथा भाईयों के अवैध कार्यों की वजह से पाप का घडा भर गया है और कमलनाथ के सामने यह घडा फूट गया है। राजू डंडी अब टिकिट की दौड से बाहर हो गया है। कांग्रेस नेता सत्यनारायण पाटीदार और समंदर पटेल दोनों के बीच में किसी एक का टिकिट जावद से फायनल होगा।_

भोलेनाथ को कोस रहा है डंडी, मंदिर जाना बंद किया— सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार राजू डंडी का छोटा बेटा अनुराग अहीर जब उदयपुर और कनावटी जेल में बंद था तो डंडी श्री किलेश्वर महादेव मंदिर रोज जाता था। भगवान भोलेनाथ से प्रार्थना करता था, करीब 12 महिने छोटी डंडी अनुराग जेल में रहा। जेल से छूटने के कुछ समय बाद डंडी ने भोलेनाथ के मंदिर में जाना बंद कर दिया। टिकिट नहीं मिलने पर भगवान को कोस रहा है, लेकिन शायद यह नहीं जानता भोलेनाथ की पूजा भगवान राम भी करते थे और रावण भी करता था। फिर भी रावण का अंत हुआ। इसी तरह पाप का घडा भरने के कारण डंडी का अंत हो गया है..जावद में जय श्रीराम के नारे लग रहे है।

About Surendra singh Yadav

View all posts by Surendra singh Yadav →

Leave a Reply