
नीमच डॉक्टर हेडगेवार बस स्टैंड पर स्थित गायत्री ट्रेवल्स का संचालक जावद निवासी हकवाडिया बंधु नीमच जिले के सबसे बड़े अवैध कृषि उपज की सप्लाई करने वाले वंस चालक साबित हो रहा है हमारे द्वारा जिला प्रशासन को खबर के माध्यम से अवगत कराने के बावजूद भी उक्त गायत्री संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने से जिला प्रशासन अपने हाथ खींच रहा है ज्ञात हो कि पूर्व में तत्कालीन कलेक्टर एसडीएम द्वारा इनके खिलाफ कार्रवाई की गई थी मगर इस चोर ने अपनी गाड़ियों का रुख मोड़ते हुए नीमच से खाली बेस जो की नीमच से हरिद्वार चलती है को जलीय चौक पोस्ट के पास में एक स्थानीय पर खड़ी कर छोटा हाथी टेंपो से धनेरिया कला के रास्ते दारू दूरदर्शी होते हुए मरजीवी राजस्थान में ले जाकर अवैध कृषि उपज भरने का काम करता था मगर इसके हौसले इतने बुलंद हो गए हैं कि उक्त संचालक द्वारा अपने अवैध खर्चों को बचाते हुए आजकल नीमच से ही गाड़ी अवैध उपज लोडिंग का काम नीमच सही चालू कर दिया है ज्ञात हो कि यह उपज खरीदने वालों की की हड़ताल के बाद उक्त गायत्री ट्रेवल्स का संचालक गोदाम में पड़े स्टाफ को ठिकाने लगाने में लगा हुआ है अब जिला प्रशासन से हमारी खबर के माध्यम से अपील करते हैं कि उक्त परिवहन माफिया के खिलाफ नीमच जिला प्रशासन कब कार्यवाही करेगा
अगली खबर के लिए बना रही है हमारे साथ