
नीमच । पश्चिम मध्य रेलवे के कोटा मंडल में हिंडोन-भरतपुर खंड में किमी नं. 1156/20-22 के मध्य गुर्जर आंदोलन के कारन रेल लाइन को अवरुद्ध करने के कारण रतलाम मंडल से होकर चलने वाली कुछ गाडि़यॉं परिवर्तित मार्ग चली जिसका विवरण निम्नानुसार है:-
गाड़ी संख्या 02493 पुणे-निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को चलने वाली वाया नागदा-उज्जैन-संत हिरदाराम नगर-मथुरा जं परिचालित किया गया ।
गाड़ी संख्या 09039 बान्द्रा टर्मिनस गोरखपुर स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 31.10.2020 को बान्द्रा टर्मिनस से चलने वाली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर-बांदीकुई-भरतपुर-आगरा फोर्ट परिचालित किया गया ।
गाड़ी संख्या 02952 नई दिल्ली मुम्बई सेंट्रल राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को नई दिल्ली से चलने वाली वाया मथुरा-आगराकैंट-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा परिचालित किया गया.
गाड़ी संख्या 02954 निजामुद्दीन मुम्बई सेंट्रल अगस्त क्रांति राजधानी स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को निजामुद्दीन से चलने वाली वाया मथुरा-आगराकैंट-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा परिचालित किया गया।
गाड़ी संख्या 02926 अमृतसर बान्द्रा टर्मिनस स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को अमृतसर से चलने वाली वाया मथुरा-आगराकैंट-झांसी-बीना-संत हिरदाराम नगर-नागदा परिचालित किया गया
गाड़ी संख्या 02415 इंदौर नई दिल्ली स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को इंदौर से चलने वाली वाया सवाई माधोपुर-जयपुर –दिल्ली परिचालित किया गया ।
गाड़ी संख्या 02416 नई दिल्ली इंदौर स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को नई दिल्ली से चलने वाली वाया दिल्ल—जयपुर-सवाई माधोपुर परिचालित किया गया।
गाड़ी संख्या 02963 निजामुद्दीन –उदयपुर स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को निजामुद्दीन से चलने वाली वाया दिल्ल—जयपुर- अजमेर-चंदेरिया परिचालित किया गया।
गाड़ी संख्या 02964 उदयपुर-निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को उदयपुर से चलने वाली वाया दिल्ल—जयपुर-अजमेर-चंदेरिया प
रिचालित किया गया।
गाड़ी संख्या 02493 पुणे निजामुद्दीन स्पेशल एक्सप्रेस, दिनांक 01.11.2020 को पुणे से चलने वाली वाया नागदा- संत हिरदाराम नगर-आगरा कैंट-मथुरा परिचालित किया गया।