सांसद अशोक कुमार रावत ने भाजपा प्रत्याशी को जिताने हेतु की अपील ।

सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य के कस्बा मिश्रिख के सीतापुर हरदोई मार्ग पर स्थित कालिन्द्री गेस्ट हाउस में मिश्रिख नगर पालिका परिषद के चुनाव को लेकर भाजपा प्रत्यासी सुमन भार्गव के समर्थन में आज एक बैठक का आयोजन किया गया । आयोजित बैठक में भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रता , सांसद अशोक कुमार रावत , विधायक रामकृष्ण भार्गव, ब्लाक प्रमुख रामकिंकर पांडेय ने मिश्रिख, नैमिषारण्य की आम जनता से भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव को भारी मतों से जिताने की अपील की । इस बैठक में सांसद और बिधायक नें कहा कि नगर पालिकाओं और नगर पंचायतों में विकास कार्य अधूरे है । केन्द्र सरकार और प्रदेश सरकार का सपना है । हमारा प्रदेश उत्तम प्रदेश बने । इस लिए नगर पालिका व नगर पंचायतो में भाजपा प्रत्यासियों को पूर्ण बहुमत से जिताना जरूरी है । ताकि साशन की मंशानुरूप विकास हो सके । विधायक रामकृष्ण भार्गव नें कहा कि यह महर्षि दधीचि और अट्ठासी हजार ऋषि मुनियों की पावन तपो भूमि है । इस तपो भूमि को हमने अयोध्या और काशी बनाने का संकल्प लिया है । प्रदेश के मुख्य मंत्री से लेकर प्रधान मंत्री तक अनुरोध कर चुके है । विकास परिषद का गठन हो गया है । विकास कार्य शुरू हो गए है । लेकिन अभी तक नैमिष की धरा पर प्रधान मंत्री नही आ पाए है । सीघ्र ही हम उनकों इस पावन धरा पर लाने का प्रयास करेगे । आयोजित बैठक में सांसद अशोक कुमार रावत ने सभी का आभार ब्यक्त किया और कहा कि अयोध्या काशी की तर्ज पर हमें नैमिष का विकास अगर कराना है । तो हमें भारतीय जनता पार्टी को जिताने का कडा संकल्प लेना होगा । जब देश में भाजपा की सरकार होगी तभी हमारे सपने सम्भव होगे । उन्होने सभी से भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव के जिताने की अपील की । इस मौके पर जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा ने कहा कि मै यहां भारतीय जनता पार्टी को जिताने के लिए अनुरोध करने आया हूं । उन्होने कमल के फूल पर मोहर लगाकर भारी मतों से भाजपा प्रत्याशी सुमन भार्गव को जिताने की अपील की ।

,

Leave a Reply