गंदगी फैलाकर सफाई व्यवस्था में व्यावधान उत्पन्न करने वाले तथा कचरा पृथक-पृथक न रखने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने विभिन्न क्षेत्रों मे साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन कर दिये निर्देश दुकान पर दो डस्टबिन न रखने वाले व खुले में मूत्र त्यागने वाले पर कराया स्पाॅट फाईन करोंद मंडी में कचरा पृथक-पृथक रखने हेतु मंडी सचिव के साथ की बैठक

भोपाल,
निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने शहर की साफ-सफाई व्यवस्था को और अधिक बेहतर बनाने के दृष्टिगत् शहर के विभिन्न क्षेत्रों में साफ-सफाई व्यवस्था का निरीक्षण किया और गंदगी फैलाकर निगम द्वारा की जा रही सफाई व्यवस्था में व्यावधान उत्पन्न करने वाले तथा कचरा पृथक-पृृथक न रखने वालों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करने के निर्देश दिए और बाल विहार के सामने स्थित होटल में गीले-सूखे कचरे के लिए अलग-अलग डस्टबिन न रखने पर तथा छोला क्षेत्र में पुलिया पर खुले में मूत्र त्यागने वाले पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही अपने समक्ष ही कराई। श्री चैधरी ने अनेल नालों की सफाई कार्याें का भी अवलोकन किया और कार्याें को बेहतर ढंग से शीघ्रता के साथ पूर्ण कराने के निर्देश दिए और कचरा वाहनों में पृथक-पृथक कचरा परिवहन की व्यवस्था एवं सुलभ शौचालय की साफ-सफाई व्यवस्था का अवलोकन किया साथ ही गोंडीपुरा में निर्माणाधीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के निर्माण कार्याें का अवलोकन भी किया। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने करोंद मंडी में गीला-सूखा कचरा पृथक-पृथक रखने व प्रतिबंधित पाॅलीथिन व प्लास्टिक का उपयोग न किए जाने के दृष्टिगत् मंडी सचिव के साथ बैठक की और पाॅलीथिन/प्लास्टिक का उपयोग न करने हेतु एनाउसमेंट कराकर समझाइश देने और समझाइश के बाद भी पाॅलीथिन का उपयोग करने वालों के विरूद्ध चालानी कार्यवाही की चेतावनी देने के निर्देश दिए। मंडी में पाॅलीथिन का उपयोग करने वाले व्यवसायियों से पाॅलीथिन भी जप्त कराई। निरीक्षण के दौरान अपर आयुक्त श्री एम.पी.सिंह सहित निगम के अन्य अधिकारी मौजूद थे।


निगम आयुक्त श्री के.वी.एस.चैधरी ने बुधवार को आजाद मार्केट स्थित सुलभ शौचालय का निरीक्षण किया और शौचालय में साफ-सफाई एवं जनसुविधा को और अधिक बेहतर ढंग से सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने यहां डोर-टू-डोर कचरा कलेक्शन कार्य में संलग्न सीएनजी वाहन का भी अवलोकन किया और सदैव गीला-सूखा व अन्य प्रकार का कचरा अलग-अलग कम्पार्टमेंट में ही रख कर गार्बेज ट्रासंफर स्टेशन तक पहुंचाने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने जूमेराती गेट के सामने नाले व छोला अंडर ब्रिज नाले की सफाई कार्य का भी अवलोकन किया और सफाई के दौरान सदैव सुरक्षा उपकरणों का उपयोग करने तथा नालों की बेहतर ढंग से सफाई शीघ्रता से कराने के निर्देश दिए। कैंची छोला अंडर ब्रिज के समीप पुलिया पर मूत्र त्यागने वाले युवक पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही कराई। निगम आयुक्त ने लक्ष्मी टाकीज, बाल विहार क्षेत्र स्थित होटल गणेश भण्डार के संचालक द्वारा गीला-सूखा कचरा अलग-अलग रखने हेतु दुकान पर दो डस्टबिन न रखने पर स्पाॅट फाईन की कार्यवाही कराई और गीले-सूखे कचरे के लिए दो डस्टबिन अनिवार्य रूप से रखने की समझाइश भी दी।
निगम आयुक्त श्री चैधरी ने करोंद मंडी का भी निरीक्षण किया और व्यवसायियों द्वारा प्रतिबंधित पाॅलीथिन/प्लास्टिक का उपयोग किए जाने पर नाराजगी व्यक्त की और व्यवसायियों से पाॅलीथिन जप्त कर स्पाॅट फाईन करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त ने करोंद मंडी में मंडी सचिव के साथ बैठक की और कचरे को पृथक-पृथक रखने तथा पाॅलीथिन का उपयोग न करने हेतु निरंतर अनाउसमेंट करा कर समझाइश देने और समझाइश के बाद भी पाॅलीथिन/प्लास्टिाक कर उपयोग करने वालों के विरूद्ध स्पाॅट फाईन की कार्यवाही करने के निर्देश दिए। निगम आयुक्त श्री चैधरी ने गोंडीपुरा में निर्माणाधीन गार्बेज ट्रांसफर स्टेशन के कार्याें का अवलोकन किया और कार्याें के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी प्राप्त कर कार्याें को शीघ्र पुरा करने के निर्देश दिए।.

Leave a Reply