
सीहोर। अखिल भारतीय ग्रामीण डाक सेवक संघ के आह्वान पर गुरुवार को शहर के संजय टाकिज के सामने मुख्य डाकघर के कार्यालय पर ग्रामीण डाक सेवकों ने पांच सूत्रीय मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन कर सरकार से सभी मांगों के निस्तारण की मांग की है। जल्द उनकी मांगों पर उचित निर्णय नहीं लिया जाता है, तो वह हड़ताल के लिये बाध्य होंगे। इस संबंध में जानकारी देते हुए संघ के संभागीय सचिव मनोहर लाल सोनी ने बताया कि मुख्य डाकघर परिसर में ग्रामीण डाक सेवक संघ के पदाधिकारियों ने धरना-प्रदर्शन किया. ग्रामीण डाक सेवक संघ ग्रामीण डाक सेवक लंबे समय से जीडीएस समिति द्वारा 12,24 और 36 वर्षों की सेवा के लिये वरिष्ठ जीडीएस को अतिरिक्त वेतन वृद्धि देने,डाक सेवकों का पांच लाख तक का सामूहिक बीमा करने, पांच लाख तक जीडीएस ग्रेच्युटी, जीडीएस चिकित्सा सुविधा के साथ जीडीएस पेंशन और एसडीबीएस में वृद्धि करने, निदेशालय में अवैज्ञानिक और अव्यहारिक लक्ष्य को बंद करने सहित पांच सूत्रीय मांगों के निराकरण करने की मांग की है। जल्द उनकी मांगों पर उचित समाधान नहीं होता है, तो ग्रामीण डाक सेवक आगामी 16 और 17 मार्च को हड़ताल पर रहेंगे। इस मौके पर बड़ी संख्या में संघ के पदाधिकारी शामिल थे।