
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट
सीहोर ।
सीहोर विधानसभा क्षेत्र से बहुजन समाज पार्टी के प्रत्याशी कमलेश दोहरे के समर्थकों के द्वारा दिनांक 11 नवम्बर को सीहोर विधानसभा क्षेत्र के अनेकों ग्रामों सहित सीहोर नगर में भव्य रैली निकाली गई, जिसमें बड़ी संख्या में बसपा पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे । सघन जनसम्पर्क के दौरान सभी समाज वर्ग के वरिष्ठजन मतदाताओं का भरपूर आशीर्वाद एवं युवा वर्ग का स्नेह प्राप्त हुआ । इस अवसर पर श्री दोहरे ने सभी वरिष्ठजनों के चरण स्पर्श कर जनसमर्थन मांगा। युवाओं के द्वारा पुष्पहारों से कमलेश दोहरे का भव्य स्वागत किया गया। इस मौके पर बसपा प्रत्याशी कमलेश दोहरे ने कहा कि अबकि बार जनता जातिगत् भेदभाव करने वालों को, विकास के नाम पर केवल झुठे वादें करने वालों को, चुनावी समय आने पर चंद रूपयों का प्रलोभन देने वालों को अपना वोट नही देगी। अब वक्त है बदलाव का, लोग परिवर्तन चाहते हैं, क्योंकि जब सत्ता परिवर्तन होता है, तभी विकास सम्भव है, परिवर्तन ही प्राकृति का नियम है, जनता अबकि बार बसपा पार्टी को विकल्प के रूप में देख रही है। बसपा पार्टी ने इस बार सीहोर विधानसभा क्षेत्र से लोकप्रिय प्रत्याशी कमलेश दोहरे को उतारा है। कमलेश दोहरे ने जनसेवा को ही सर्वपरि मानते हुए अपनी शासकीय सेवा को त्याग कर जनहित में कार्य करने का संकल्प लिया है। उन्होने कहा कि जिस तरह से मुझे पुरे क्षेत्र में हर वर्ग के वरिष्ठजनों का आशीर्वाद व युवाओं का स्नेह मिल रहा है, बस यही आशीर्वाद व स्नेह मुझ पर बना रहा तो मेरा जनसेवा का सपना साकार हो जावेगा और मैं जनता के सपनों का साकार करने में सफल हो सकुंगा।