
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट – 8871288482
सीहोर आष्टा । सोमवार को सीहोर एसपी के निर्देशानुसार एएसपी एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस आष्टा आकाश अमलकर के मार्गदर्शन में आष्टा यातायात प्रभारी सूबेदार अनिरुद्ध मीना के नेतृत्व में यातायात पुलिस आष्टा द्वारा सड़क सुरक्षा जागरूकता अभियान के अन्तर्गत दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा(DWPS) के स्कूली बच्चों के बीच उपस्थित होकर उन्हें यातायात नियमों की जानकारी प्रदान की गई। साथ ही नियमों के पालन करने हेतु उपस्थित बच्चों एवं स्टॉफ से अपील की गई।
० यातायात पुलिस द्वारा विद्यालयीन बच्चों को रोड मार्किंग, यातायात संकेतक, पेडेस्टेरियन रूल्स, गुड सेमेटेरियन स्कीम, गोल्डन अवर आदि नियमो से अवगत कराया गया।
० उपस्थित स्कूल प्रबंधक स्टॉफ एवं वाहन चालकों से अपील की गई कि सभी स्कूली वाहनों में निर्धारित मापदंडों एवं क्षमता के अनुसार ही बच्चों को वाहन में बैठाएं।
० वाहन चेकिंग के दौरान यातायात नियमों का पालन करने हेतु सभी वाहन चालकों एवं आम नागरिकों से अपील की गई।
० एक्सनियमों की अवहेलना करने वाले कुल 08 वाहन चालकों पर 4000 रूपए शमन शुल्क की कार्यवाही की गई।
उक्त चैकिंग_जागरूकता अभियान में सूबेदार अनिरुद्ध मीना, प्राचार्य दिल्ली वर्ल्ड पब्लिक स्कूल आष्टा एवं विद्यालय स्टॉफ,प्रधान आरक्षक चंदर सिंह, , सरदार सिंह, एवं स्टॉफ उपस्थित रहा।