
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट
सीहोर । जिले की बुधनी तहसील में बुधवार की शाम निज निवास पर सुनीति सिंह और पवन कुमार सिंह ने करवा चौथ पर्व सादगी एवं परंपरागत उत्साह के साथ मनाया। सुनीति सिंह ने पारंपरिक विधि विधान से चाँद को अध्र्य देकर अपने पति पवन कुमार की दीर्घायू की कामना की। परंपरागत रूप से पवन कुमार ने सुनीति सिंह को जल ग्रहण कराया तथा मिष्ठान खिलाकर उनका करवा चौथ व्रत सम्पन्न कराया। पवन कुमार व सुनीति सिंह ने सभी नागरिकों के सुखद दंपत्य जीवन की कामना ईश्वर से कर करवा चौथ का पर्व धूमधाम से मनाया गया था ।