
पंचायत सचिव ने बैठक आयोजित कर ग्रामीणों को बताया जल का महत्व
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
इछवार । नेहरू युवा केंद्र सीहोर की जिला अधिकारी मोनिका चौधरी के निर्देशानुसार इछावर ब्लॉक के स्वयंसेवक कृष्णकांत दोहरे ने ग्राम जामली में राष्ट्रीय जल मिशन के तहत वर्षा जल संरक्षण व जल बचाओ अभियान के माध्यम से एक कार्यक्रम आयोजित किया। जिसमें सर्वप्रथम पंचायत के सभाकक्ष में एक बैठक आयोजित कर युवाओं द्वारा जल बचाने की शपथ ली गई। तत्पश्चात युवा संवाद कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें युवाओं ने जल बचाओ को लेकर विभिन्न प्रकार की गतिविधियों पर चर्चा करते हुए संवाद किया।
पंचायत सचिव आसाराम सोलंकी ने बैठक में मौजूद युवाओं से कहा कि जल बचाया जा सकता है लेकिन इसे दोबारा नहीं बनाया जा सकता है, इसके लिए हमें पुनर्चक्रण, संचयन, संरक्षण और कायाकल्प गतिविधियों का संचालन करना होगा, क्योंकि जीवन पानी पर निर्भर करता है, और पानी की उपलब्धता हम पर निर्भर करती है। इसीलिए हमें वर्षा जल का संरक्षण के साथ सीमित मात्रा में जल का उपयोग करना होगा और इसे भविष्य के लिए बचाना होगा।
सरपंच प्रतिनिधि व पंच बहादुर सिंह परमार ने कहा कि जल स्तर दिन प्रतिदिन घटता जा रहा है, जिससे आऐ दिन पानी की समस्या बढ़ती जा रही है, अगर हमें पानी की समस्या को कम करना है, तो वर्षा जल संरक्षण करना होगा। जिससे हमें पानी की समस्या से निजात मिल सके।
राष्ट्रीय स्वयंसेवक कृष्णकांत दोहरे ने सभी उपस्थित लोगों को जल प्रबंधन विभिन्न पारंपरिक जल स्त्रोतों के जीर्णोद्धार जल प्रदूषण व जल का सदुपयोग करने आदि विषयों पर विस्तार से जानकारी देते हुए कहा कि जल बचाने के लिए हम सभी को आगे आना होगा।
कार्यक्रम में शिक्षक देवेंद्र सिंह ठाकुर, डॉ ओमप्रकाश बैरागी, दीपक उईके, रामनिवास धुर्वे, करन सिंह ऊईके, संजय वर्मा, संदीप पांचाल, हरेंद्र वारीवा, संतोष बारेला, सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।