
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
अवैध शराब के कुल 02 प्रकरण में करीब 48 लीटर शराब आरोपियों से जप्त की
01 स्थाई वॉरंट तामील कराया गया
सीहोर । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी के
द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को
निर्देश दिये गए है कि आगामी विधानसभा चुनावों को दृष्टिगत रखते हुए पुलिस कार्यवाही मे गति लाते हुए अवैध शराब रखने वालो के विरूद्ध वैधानिक कार्यवाही की जावें साथ ही लंबे समय से फ़रार चल रहे स्थाई वारंट तामील करे , इसी के तारतम्य मे थाना इछावर पुलिस द्वारा पुलिस अधीक्षक के निर्देशन मे तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गीतेश गर्ग एवं
एसडीओपी भैंरूदा दीपक कपूर के मार्गदर्शन मे कार्यवाही करते हुए निम्नलिखित कार्यवाहीयाॅ की गई।
पिछले 24 घंटो में अवैध शराब के कुल 02 प्रकरण बनाकर कुल 48 लीटर शराब , अजय पिता गोरेलाल राठौर उम्र 25 साल निवासी बरखेड़ा कुर्मी एवं प्रेम सिंह पिता सलिग राम धाकड़ उम्र 32 साल निवासी बिसनखेड़ी से अलग अलग स्थान से जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना इछावर पर प्रकरण पंजीबद्ध कर प्रभावी वैधानिक कार्यवाही की । एवं काफ़ी समय से फ़रार 01 स्थाई वारंट को तामील कराया गया । उक्त कार्यवाही लगातार जारी रहेगी ।
उक्त कार्यवाही में सराहनीय भूमिका :- थाना प्रभारी इछावर निरीक्षक सुश्री कंचन सिंह ठाकुर , उप निरीक्षक कमलेश चौहान, एएसआई ओमप्रकाश मालवीय प्रधान आरक्षक देवराज वर्मा , आरक्षक प्रदीप बकोरिया, सैनिक विक्रम सिंह का सराहनीय भूमिका रही ।