भोपाल। असत्य पर सत्य की जीत का महापर्व विजयादशमी व दशहरा के शुभ अवसर पर आज प्रातः पुलिस लाईन में शस्त्र पूजन के कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें डीआईजी श्री इरशाद वली, कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े, कमिश्नर श्री विजय दत्ता समेत अन्य अधिकारियों ने विधिविधान से मां दुर्गा की पुर्जा अर्चना की गई। पंडितजी द्वारा मंत्रोपचार के साथ अधिकारियों से मां दुर्गा पूजन, शस्त्र पूजन व हवन कराया गया, उपरांत मां दुर्गा की आरती की गई एवं आरती उपरांत वाहनों की पूजा कराई गई एवं सभी अधिकारियों ने पिस्टल, AK-47 रायफल आदि शस्त्रों से हर्ष फायर किये।उपरांत डीआईजी श्री इरशाद वली ने पत्रकार साथियों से चर्चा करते हुए कहा कि आज विजयादशमी के दिन प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी शस्त्र पूजन पाठ का कार्यक्रम रखा गया था, जिसमें पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों व पुलिस परिवार द्वारा पूजा अर्चना की गई। यह असत्य पर सत्य की जीत का और बुराई के अंत का त्यौहार है, इसे सभी नागरिकों को मिलजुल कर, शांतिपूर्ण तरीके एवं सद्भावना के साथ मनाना चाहिए। शहर वासियों व पुलिस परिवार को विजयादशमी व दशहरा की बहुत-बहुत बधाई व शुभकामनाएं।
कलेक्टर श्री तरुण पिथोड़े ने कहा कि यह महापर्व सभी को भाईचारे की भावना से हर्षोल्लास के साथ शांतिपूर्ण ढंग से मनाना चाहिए, जिससे शहर में शांति व सुरक्षा व्यवस्था बनी रहे। शहरवासियों को बहुत सारी शुभकामनाएं व बधाई। इस शुभवसर पर एसपी नार्थ श्री शैलेन्द्र सिंह चौहान, एसपी साउथ श्री सम्पत उपाध्याय एवं एएसपी श्री अखिल पटेल, एएसपी श्री दिनेश कुमार कौशल, एएसपी श्री सजंय साहू, एएसपी श्री मनु व्यास, एएसपी श्री निश्छल झारिया, एएसपी श्री अरविंद दुबे, एएसपी श्री संदेश जैन व डीएसपी श्री विक्रम सिंह रघुवंशी, सीएसपी श्री भूपेंद्र सिंह, आरआई श्री विजय कुमार दुबे, इंस्पेक्टर श्री मनोज बैस, कम्पनी कमांडर श्री नरेन्द्र शर्मा आदि अधिकारी/कर्मचारी मौजूद रहे।