
बी.एल शाक्य, ब्यूरो चीफ
करैरा। खबर जिले के करैरा के ग्राम फतेहपुर में बीते दिनों खमीर पुत्र खेमसिंह परिहार के घर में कोई अज्ञात चोर घुस गए। जिन्होंने घर में रखे सोने चांदी के आभूषण चुरा लिए। पुलिस ने मामला दर्ज कर विवेचना में ले लिया है।
घटना के समय घर के परिवार के सदस्य गहरी नींद में थे जिन्हें चोरों के आने की भनक तक नहीं लगी और सुबह दूसरे दिन जब वह जागे तो उन्हें घर का सामान तितर बितर अवस्था में मिला जिससे वह समझ गए कि उनके घर में चोरी हो गई। पुलिस ने अज्ञात चोर के खिलाफ भादवि की धारा 457, 380 के तहत प्रकरण कायम कर लिया है।