ऐतिहासिक शुरुआत – मिलकर काम करने का लिया संकल्प

भारी बारिश और रास्तों की रुकावट को तोड़कर 7 वे अखिल भारतीय सम्मान की भव्य शुरुआत विक्रम किर्ती मंदिर उज्जैन में हुई ।समारोह के आथिति दिल्ली से आये केंद्रीय आयुष मंत्रालय के सदस्य डॉ दिनेश उपाध्याय,उज्जैन के विधायक द्वय श्री मोहन यादव , पारस जैन थे समारोह की अध्यक्षता मध्य्प्रदेश मेडिकल यूनिवर्सिटी जबलपुर के वाइस चांसलर डॉ आर के शर्मा ने की ।



समारोह मुख्य रूप से उत्तम जीवन शैली, केन्सर और मधुमेह पर आधारित था ।इनके हुए व्याख्यान डॉ भारत रावत मेदांता हॉस्पिटल डायरेक्टर दिल का रखे कैसे खयाल, डॉ नितिन खूंटेटा जयपुर केन्सर और उसका उपचार डॉ प्रकाश उपाध्याय जावरा रक्त चाप नियंत्रण और देखभाल डॉ एस के पाठक गव्य चिकित्सा और मधुमेह का इलाज डॉ अखिलेश भार्गव आयुर्वेद केन्सर चिकित्सा और उपचार डॉ एस के शर्मा जबलपुर – हमारी जीवन शैली डॉ ए के शर्मा -आयुजल और विभिन्न्न रोगो का इलाज डॉ आर के सिंह – नेचरोपैथी और हमारी जीवनशैलीसमारोह में देश के कोने कोने से 150 से अधिक चिकित्सक उपस्थित थे ।आज चिकित्सको का अवंतिका धन्वतरि सेवा सम्मान और और एक्सीलेन्स सर्विस अवार्ड अतिथियों को प्रदान किये गए ।शाम को डॉ राजा कटारिया द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुति की गई ।