झाबुआ मध्य प्रदेश कांग्रेस कमेटी द्वारा मुख्यमंत्री कमलनाथ मध्य प्रदेश प्रभारी रणदीप सुरजेवाला सह प्रभारी संजय दत्त के निर्देश पर कांग्रेस के मीडिया प्रभारी संभागीय कांग्रेस प्रवक्ता साबिर फिटवेल को प्रदेश प्रवक्ता नियुक्त होने पर आज गोपाल कॉलोनी कार्यालय पर जिला कांग्रेस पदाधिकारयो द्वारा पुष्प हारो से स्वागत किया गया इस अवसर पर जिला कांग्रेस अध्यक्ष प्रकाश रांका कांग्रेस नेता आशीष भूरिया पार्षद विनय भाबर जितेंद्र शाह दिलीप भूरिया विशाल राठौर किलु भूरिया धर्मेंद्र बामनिया व सरपंच जनप्रतिनिधियो ने पुष्प हारो से स्वागत किया
झाबुआ से ब्यूरो चीफ रणवीर सिंह सिसोदिया