
सुसनेर में परसुलिया रोड़ स्थित बड़े बिजली ग्रिड के पास अंबेडकर कॉलोनी में बाबा रामदेव जी का मंदिर बिना सुचना के एमपी हाउसिंग बोर्ड विभाग आगर के अमले के द्वारा जेसीबी से खोदकर तोड़ा गया था। जिसको लेकर 25 अप्रेल मंगलवार को अंबेडकर कॉलोनी वासियों ने जिला मुख्यालय आगर पहुंचकर कलेक्टर कार्यालय में कलेक्टर कैलाश वानखेड़े को एमपी हाउसिंग बोर्ड विभाग द्वारा मंदिर की जगह अलार्ट करवाकर पुनःमंदिर निर्माण करवाया जाने हेतु एक शिकायती आवेदन दिया।






आपको बता दे कि कलेक्टर वानखेड़े को अंबेडकर कॉलोनी वासियों द्वारा दिये गए आवेदन में बताया गया कि हम सभी रहवासी सुसनेर के वार्ड 12 में परसुलिया रोड़ स्थित 132 केवी बड़े बिजली ग्रिड के पास अंबेडकर कॉलोनी में निवास करते है,हमारे मकानों के सामने बड़ा बिजली ग्रिड है,बिजली ग्रिड ओर हमारे मकानों के बीच कुछ अवव्यस्थित झाड़ीनुमा भुमि रिक्त पड़ी हुई थी। उस समय इस भुमि पर किसी भी शासकीय विभाग द्वारा कोई चिन्हांकित सीमांकन नही कर रखा था। नही कोई बोर्ड शासकीय विभाग द्वारा लगा रखा था। जिसको देखते हुए हम सबने विचार विमर्श कर 4 वर्ष पहले इस खाली पड़ी भुमि की साफ सफाई करके व्यवस्थित कर बच्चों के खेलने के लिये मैदान बनाकर थोड़ी सी जगह पर बाबा रामदेव जी का कच्चा मोरम डालकर (चबुतरा) मंदिर बनाया था ओर पिछले वर्ष बारिश के समय बिना छत का पक्के मंदिर का निर्माण किया।



ओर इस वर्ष मंदिर के आस पास खाली पड़ी भुमि पर बच्चों के खेलने के लिये सुरक्षा की दृष्टि से पत्थर के चीरे गाड़कर तार लगाकर अस्थाई बाउंड्री की गई। करीबन दो लाख रुपये हमने इसमें लगाकर अस्थाई निर्माण किया था। लेकिन दुःख का विषय यह है कि दिनांक 23 अप्रेल 2023 रविवार को शासकीय अवकाश के दिन 12 बजे बाद दोपहर में एमपी हाउसिंग बोर्ड आगर के अमले द्वारा कुछ लोगों के मामुली अतिक्रमण हटाने के साथ बिना सुचना के बाबा रामदेव जी का बिना छत का पक्का मंदिर भी जेसीबी की मशीन से खोदकर तोड़ दिया गया। जिससे हम सभी बाबा रामदेव जी के अनुयायियों को बहुत ठेस पहुंची है। इस प्रकार का आवेदन देकर अंबेडकर कॉलोनी वासियों ने कलेक्टर से मांग की एमपी हाउसिंग बोर्ड आगर को आदेशित कर उक्त स्थल की बाबा रामदेव जी मंदिर के नाम की जमीन अलार्ट करवाकर उनके द्वारा बिना सुचना के जेसीबी से खोदकर तोड़ा गया मंदिर पुनःनिर्माण करवाया जाए।


