सुसनेर। खिदमते खल्क से खुदा मिलता है ईस बात का ख्याल रखते हुए सुसनेर के मुस्लिम नोजवान ग्यासउद्दीन कुरेशी बाबा ओर उनकी टीम ने राह चलती गाय को देखा जिसके प्रसव वाली स्थिती दिख रही थी वही बच्चे के पेर बाहर आ रहै थे तो फोरन ग्यास बाबा डाॅ. मोहसिन मेव, बिट्टू पठान ने बेजुबान की खिदमत के एतबार से बिना देर किए बच्चे को बाहर निकालकर सुरक्षित प्रसव करवाया।
सुसनेर के मेना रोड पर सुबराती सेठ की आरा मशीन के पास रोड पर एक गाय जा रही थी जिसके प्रसव होना था ओर बच्चे के पेर बाहर की तरफ दिख रहै थे जब यह स्थिती ग्यास बाबा ओर उनके साथीयो ने देखी तो फोरन मदद के लिए आगे आए ओर गाय को सड़क के एक तरफ सुरक्षित स्थान पर बिठाया ओर डाॅ. मोहसिन मेव के निर्देशो का पालन करते हुए बिट्टू पठान ने गाय के बच्चे को बाहर निकाल कर सुरक्षित प्रसव करवाया बाद मे नोजवानो ने गाय के लिए गुड ओर पानी का इंतजाम किया।
वही रास्ते से गुजर रहै ग्रामीण ने जब देखा तो वो कुछ देर के बाद गाय को अपने साथ ले गए इस मोके पर ग्यास बाबा डाॅ. मोहसिन मेव बिट्टू पठान अकरम खाँन आदी नोजवान मोजुद थे।