मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने कटनी नवनियुक्त थाना प्रभारी को पुष्पों की माला पहनाकर एवं पौधा भेंट कर किया स्वागत

मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन ने कटनी नवनियुक्त थाना प्रभारी को पुष्पों की माला पहनाकर एवं पौधा भेंट कर किया स्वागत : समाजसेवी मंजूषा गौतम ——-
नवनियुक्त थाना प्रभारी आशीष शर्मा जी के पद ग्रहण करने पर पौधा भेंट कर किया स्वागत:—————–
समाजसेवी मंजूषा गौतम जिले की अग्रणी और हमेशा सक्रिय रहने वाली संस्था मुस्कान ड्रीम्स फाउंडेशन की चेयर पर्सन है l अधिवक्ता एवं समाजसेवी मंजूषा गौतम के द्वारा कटनी थाना प्रभारी नवनियुक्त आशीष शर्मा जी का स्वागत किया गया l समाजसेवी मंजूषा गौतम के द्वारा थाना प्रभारी आशीष शर्मा जी को पौधा भेंट कर उनका स्वागत और सम्मान किया गया ! समाजसेवी मंजूषा गौतम ने जानकारी देते हुए बताया कि अभी वर्तमान में नवनियुक्त थाना प्रभारी आशीष शर्मा जी ने पदभार ग्रहण किया है इसलिए मुस्कान फाउंडेशन ने पौधा भेंट कर उन्हें शुभकामनाएं प्रेषित की l इस आयोजन में समाजसेवी राजेंद्र गौतम और प्रिया तिवारी की उपस्थिति रही l

About RAVI PATEL NEWS EDITOR REPORTER KATNI

View all posts by RAVI PATEL NEWS EDITOR REPORTER KATNI →

Leave a Reply