थाना गौतम नगर पुलिस ने खोये हुये बच्चे  3 साल के अनस को 2 घंटे में तलाश कर परिजनों के सुपूर्द किया

नसीर खान ब्यूरो चीफ भोपाल

भोपाल दिनांक - 29.09.19 को प्र0आर0 2639 अवतार सिंह अपराध विवेचना तथा ईलाका भ्रमण करते हुये डी0आई0जी0 बंगला चौराहा पर पहुचा देखा की एक बच्चा जिसकी उम्र लगभग 3 साल की है जो रो रहा था जिसके आस पास काफी लोग इकटटे थे। जिससे देखकर ऐसा प्रतीत हुआ की बच्चा परिवार जनो से बिछड गया है जिसके साथ साहनुभूति देखते हुये प्यार से उठाया ओर चाकलेट का खिलाने का बोला ओर जिससे प्यार से नाम पूछा तो अपना नाम अनस पिता सादिक निवासी- नानी के पास रहना बताया ओर कुछ नही बता रहा था

जिस संबंध में श्रीमान थाना प्रभारी महोदय को अवगत कराया जिनके निर्देषन अनुसार बच्चे अनस के परिजनो की तलाष बावत आरक्षक 3064 हिरेन्द्र के साथ मोटर सायकल बच्चे अनस को साथ लेकर थाना क्षेत्र के मुस्लिम समुदाय के इलाके में गली गली में बच्चे अनस को घुमाया जिसके थाना क्षेत्र कोई परिजन नही मिले बाद बच्चे को काजी केम्प रोड की तरफ लेकर गये जहा पर बच्चे की मां यासमीन पिता सादिक निवासी- मकान नम्बर 252 गली नम्बर 02 काजी केम्प थाना हनुमानगंज क्षेत्र के बच्चे अनस को खोजते हुये मिले बच्चे को देखकर परिवार वालो ने राहत की सास थाना गौतम नगर के प्रधान आरक्षक/आरक्षक के द्वारा बच्चे के पिता तथा मॉ को बच्चे की देखरेख हेतु उचित समझाईस दी गयी तथा बच्चे अनस को मॉ यासमीन पिता सादिक को सुपूर्द किया गया। उक्त कार्यवाही थाना प्रभारी महेन्द्र कुमार मिश्रा ,प्र.आर. 2639 अवतार सिंह , आरक्षक 3064 हीरेन्द्र सिंह ,आरक्षक अनिल पावक की सराहनीय भूमिका रही।

, , ,

Leave a Reply