बदमाश नासिर उर्फ हन्नू थाना जहांगीराबाद का गुंडा लिस्ट में ।
बदमाश पर थाना जहाँगीराबाद द्वारा समय समय पर की गई जाप्ता फौजदारी की धाराओं के अंतर्गत कार्यवाही, नहीं हो रहा था आपराधिक गतिविधियों में सुधार ।
बदमाश यासीन मजिस्ट्रेट एवं नासिर उर्फ हन्नू के मध्य पैसों के लेन-देन पर हुआ था दिसंर 2022 में बरखेडी क्षेत्र में विवाद ।
बदमाश नासिर उर्फ हन्नू ने जिलाबदर के दौरान दिया 307 भादवि की घटना को अंजाम ।
बदमाश को थाना जहांगीराबाद द्वारा धारा 307 भादवि के प्रकरण् में भेजा था जेल ।
बदमाश नासिर उर्फ हन्नू ने जेल से छूटते ही कुछ ही दिनो में दिया अडीबाजी की घटना को अंजाम
फरियादी अनस द्वारा बदमाश नासिर उर्फ हन्नू पर कराया अडीबाजी का प्रकरण् दर्ज ।
बदमाश नासिर ने अपने साथियों के साथ मिलकर फरियादी अनस के घर घुसकर की मारपीट एवं अडीबाजी ।
प्रकरण में साथी आरोपी गिरफतार ।
सूचीबद्ध बदमाश का किया एनएसए (रासुका) इस्तगाशा पेश ।
बदमाश का जिलादण्डाधिकारी महोदय भोपाल द्वारा जारी किया एनएसए (रासुका) का दण्डादेश ।
भोपाल शहर में शरीर संबंधी अपराधों में गुंडे बदमाशों की धरपकड एवं अपराधों की घटनाओं में अंकुश लगाने हेतु धरपकड कार्यवाही के संबंध में वरिष्ठ अधिकारीगणों द्वारा निर्देश दिये गये है । वरिष्ठ अधिकारीगणों के आदेशानुसार तथा सहायक पुलिस आयुक्त श्री अजय मिश्रा के निर्देशन में थाना जहांगीराबाद भोपाल की टीम – थाना प्रभारी श्री शहवाज खान, उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, सउनि रामसजीवन वर्मा, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान एवं सुमित यादव द्वारा थाना जहांगीराबाद क्षेत्र का सूचीबद्ध बदमाश नासिर उर्फ हन्नू द्वारा घटित अपराधों की लिस्ट तैयार कर रासुका की कार्यवाही कर जेल की हवा खिलाने में सफलता अर्जित की है ।
घटना का संक्षिप्त विवरण :-
भोपाल दिनांक 03.03.2023 –थाना जहांगीराबाद क्षेत्रान्तर्गत अपराध क्र.72/23 धारा 294,324,327,452,भादवि में गिरफतारशुदा आरोपी नासिर उर्फ हन्नू की आपराधिक गतिविधियों में अंकुश लगाने के दृष्टिकोण से बदमाश द्वारा घटित अपराधों की सूची तैयार कर एनएसए (रासुका) का इस्तगाशा तैयार कर विधि अनुसार श्रीमान जिलादण्डाधिकारी महोदय, भोपाल के न्यायालय में पेश किया गया । बदमाश नासिर उर्फ हन्नू द्वारा वर्ष 2015 से लगातार घटित अपराधों का आंकलन एवं लगातार आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त होने के कारण एवं बदमाश पर प्रचलित कानून की धाराओं एवं समय समय पर की गई प्रतिबंधात्मक कार्यवाही का बदमाश पर कोई असर न होने से बदमाश का स्वछंद रहना समाज के लिए हानिकारक होने से जनहित में बदमाश के विरुद्ध राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम 1980 की धारा 3(2) के अंतर्गत एनएसए (रासुका) के तहत दण्डादेश जारी किये गये । चूंकि बदमाश पूर्व से ही थाना जहांगीराबाद के अडीबाजी के अपराध में जेल में निरूद्ध है । अतएव एनएसए (रासुका) का जिलादण्डाधिकारी महोदय का दण्डादेश केन्द्रीय जेल भोपाल में तामील कराया गया ।
सराहनीय कार्यवाही:- आरोपी की ₩7€£€₩)6–₩^धरपकड कार्यवाही एवं सूचना संकलन में थाना प्रभारी श्री शहवाज खान, उनि दिनेश रघुवंशी, लक्ष्मण राई, सउनि अजय दुबे, सउनि अजय बाजपेयी, सउनि रामसजीवन वर्मा, प्रआर सादिक खान, प्रआर एहशान खान, प्रआर संतोष यादव, आरक्षक नीरज कुमार, आरक्षक नसीमखान एवं सुमित यादव की सराहनीय भूमिका रही है ।
// आपराधिक रिकार्ड //
बदमाश नासिर उर्फ हन्नू पिता हनीफ उर्फ हन्नू, उम्र 28 साल, निवासी-म0नं0 09 फिल्टर पंप के पास बरखेडी, जहांगीराबाद भोपाल
क्र.
अप.क्र.
धारा
थाना
जिला
रिमार्क
1
362/15
452 294 323 506 34 भादवि
जहाँगीराबाद
भोपाल
2
821/16
294,323 506 भादवि
जहाँगीराबाद
भोपाल
3
113/17
294,323, 506 308 34 भादवि एवं 25 आर्म्स एक्ट
जहाँगीराबाद
भोपाल
4
399/18
294,324,506,34 भादवि
जहाँगीराबाद
भोपाल
5
1038/18
34 आबकारी एक्ट
जहाँगीराबाद
भोपाल
6
1096/21
294, 342 427 506,34 भादवि
जहाँगीराबाद
भोपाल
7
35/22
294, 323,327, 506 34 भादवि
जहाँगीराबाद
भोपाल
8
607/22
307 34 भादवि
जहाँगीराबाद
भोपाल
9
608/22
14 रा.सु.अधिनिय
जहांगीराबाद
भोपाल
10
072/23
294,324,327,452,भादवि
जहांगीराबाद
भोपाल
प्रतिवंधात्मक कार्यवाही
अप.क्र.
धारा
थाना
जिला
रिमार्क
1
133/18
110 जा.फो.
जहाँगीराबाद
भोपाल
2
393/21
110 जा.फो.
जहाँगीराबाद
भोपाल
3
07/22
107 116 (3)जाफो
जहाँगीराबाद
भोपाल
4
10/22
110 जा.फो.
जहाँगीराबाद
भोपाल
5
16/22
107 116 (3)जाफो
जहांगीराबाद
भोपाल
6
02/22
जिलाबदर
जहाँगीराबाद
भोपाल
7
01/23
122 जाफो
जहाँगीराबाद
भोपाल
8
23/23
110 जाफौ
जहांगीराबाद
भोपाल