सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रित नैमिषारण्य एवं तहसील में तैनात जिम्मेदार अधिकारियों की उदासीनता के चलते तहसील का मुख्य व्दार जरा सी बरसात होते ही तालाब के रूप में तब्दील हो जाता है । जिससे यहां पर आने वाले अधिवक्ताओं और अधिकारियों को इस गंदे जल भराव के अंदर से पैदल गुजर कर जाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ता है । जबकि कई बार यह मांमला समांचार पत्रों की सुर्खियां भी बन चुका है । फिर भी तहसील और नगर पालिका के जिम्मेदार अधिकारी तहसील के मुख्य द्वार की जल निकासी व्यवस्था पर कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं । इस लिए यहां के सभी अधिवक्ताओं और वादकारियों ने जिला प्रशासन का ध्यान इस ओर आकर्षित कराते हुए के मुख्य द्वार की स्थाई जल निकासी ब्यवस्था सुनिस्चित कराए जाने की मांग की हैं ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।