पीएटीए और भारत के बीच जुड़ाव पर गहन चर्चा करने के लिए पर्यटन सचिव ने लंदन में डब्ल्यूटीएम 2022 में पीएटीए के सीईओ से मुलाकात की

पीएटीए का अगला वार्षिक शिखर सम्मेलन भारत में आयोजित करने की संभावना पर भी चर्चा

प्रविष्टि तिथि: 10 NOV 2022 1:39PM by PIB Delhi

मुख्‍य बातें

  • पर्यटन मंत्रालयभारत सरकार 7 से 9 नवम्‍बर तक लंदन में वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2022 में भाग ले रहा है
  • इस वर्ष की प्रदर्शनी का विषय है यात्रा का भविष्य अब शुरू होता है

पर्यटन मंत्रालय में सचिव श्री अरविंद सिंह और अपर सचिव श्री राकेश कुमार वर्मा ने पैसिफिक एशिया ट्रैवल एसोसिएशन (पीएटीए) की सीईओ सुश्री लिज़ ओर्टिगुएरा, के साथ बैठक की, जिसमें भारत में अगला वार्षिक शिखर सम्मेलन आयोजित करने की संभावना का पता लगाने, पीएटीए ट्रैवल मार्ट और जी-20 के अन्य संक्षिप्‍त कार्यक्रमों में भाग लेने सहित पीएटीए और भारत के बीच गहराई से कार्य करने की संभावना पर चर्चा की गई। पर्यटन मंत्रालय, भारत सरकार लंदन में 7 से 9 नवम्‍बर तक वर्ल्ड ट्रैवल मार्केट (डब्ल्यूटीएम) 2022 में भाग ले रहा है।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल में विभिन्न राज्यों के पर्यटन मंत्रियों के साथ-साथ पर्यटन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारी और भारत के यात्रा और पर्यटन हितधारकों के प्रतिनिधि शामिल हैं। डब्ल्यूटीएम 2022 में भारत की भागीदारी के दौरान, वैश्विक पर्यटन उद्योग के हितधारकों को भारत के विभिन्न पर्यटन प्रस्‍ताव दिखाए गए जैसे कि टूर ऑपरेटर, ट्रैवल एजेंट, मीडिया आदि।

भारतीय प्रतिनिधिमंडल ने व्यापार उद्योग परिसंघ (सीबीआई) के अंतर्राष्ट्रीय निदेशक श्री एंडी बर्वेल से भी मुलाकात की और व्यापार/निवेश के अवसरों की संभावना और भारत कैसे एक आकर्षक निवेश गंतव्य है, इस बारे में चर्चा की।

https://i0.wp.com/static.pib.gov.in/WriteReadData/userfiles/image/image00188IB.jpg?w=810&ssl=1

 

भारत पर्यटन क्षेत्र के लिए अपनी प्राथमिकताओं को साझा कर रहा है, जिसमें स्थायी पर्यटन को बढ़ावा देने, पर्यटन क्षेत्र के डिजिटलीकरण, पर्यटन एमएसएमई और कौशल विकास पर ध्यान केंद्रित करना शामिल है। भारत संस्कृति, विरासत और आध्यात्मिकता का देश है, जहां हर राज्य के पास दुनिया के लिए अपनी अनूठी पर्यटन पेशकश है। भारत में पर्यटन क्षेत्र तेजी से बढ़ रहा है और महामारी के बाद उभरते झुकाव को पूरा करने के लिए कमर कस रहा है। दिसम्‍बर 2022 से नवम्‍बर 2023 तक भारत की जी -20 की आगामी प्रेसीडेंसी भारत के पर्यटन क्षेत्र को देश के पर्यटन प्रस्‍तावों को उजागर करने और हमारे पर्यटन की सफलता की कहानियों को वैश्विक मंच पर साझा करने में मदद करेगी।

प्रतिनिधिमंडल ने यूके इंडिया बिजनेस काउंसिल के प्रबंध निदेशक (यूकेआईबीसी) श्री केविन मैककोल को आगामी पर्यटन निवेशक शिखर सम्मेलन में आमंत्रित करने के लिए उनसे मुलाकात भी की।

मंत्रालय में सचिव श्री अरविंद सिंह ने यात्रा और पर्यटन क्षेत्र में व्यापार और निवेश को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रमंडल के भीतर सहयोग को मजबूत करने पर अंतर्राष्ट्रीय पर्यटन और निवेश सम्मेलन (आईटीआईसी) पैनल में भाग लिया।

संबंधित खबरें :

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1873930

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1874453

https://pib.gov.in/PressReleasePage.aspx?PRID=1874750

Leave a Reply