बैतूल। जबलपुर मंडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नागपुर मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें कुछ दिन नहीं चलेंगी। नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अनिल वालदे ने बताया कि 22353 पटना-बनसवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस 1, 8, 15 एवं 22 अगस्त को पटना से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22354 बनसवाड़ी-पटना हमसफर एक्सप्रेस 4, 11, 18 एवं 25 अगस्त को बनसवा़

बैतूल। जबलपुर मंfrडल में नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते नागपुर मंडल से होकर गुजरने वाली कुछ ट्रेनें कुछ दिन नहीं चलेंगी। नागपुर मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अनिल वालदे ने बताया कि 22353 पटना-बनसवाड़ी हमसफर एक्सप्रेस 1, 8, 15 एवं 22 अगस्त को पटना से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 22354 बनसवाड़ी-पटना हमसफर एक्सप्रेस 4, 11, 18 एवं 25 अगस्त को बनसवाड़ी से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 17609 पटना-पूर्णा एक्स्प्रेस 28 जुलाई, 4, 11, 18 एवं 28 अगस्त को पटना से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 17610 पूर्णा-पटना एक्स्प्रेस 26 जुलाई, 2, 9, 16 एवं 23 अगस्त को पूर्णा से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी। ट्रेन नंबर 07091 सिकंदराबाद-रक्सोल विशेष फेयर विशेष ट्रेन 30 जुलाई, 6, 13 एवं 20 अगस्त को सिकंदराबाद से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी। इसी तरह ट्रेन नंबर 07092 रक्सोल-सिकंदराबाद विशेष फेयर विशेष ट्रेन 2, 9, 16 एवं 23 अगस्त को रक्सोल से छूटने वाली गाड़ी रद्द रहेगी।
Deepaghogharkar reporter