
वन्यप्राणी संरक्षण सप्ताह की शुरुआत पर निकाली रैली, सप्ताह भर होंगे कार्यक्रमसारनी| वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह की शुरुआत पर मंगलवार को वन विभाग ने रैली निकाली और लोगों को वन्य जीवों के प्रति…
सारनी| वन्य प्राणी संरक्षण सप्ताह की शुरुआत पर मंगलवार को वन विभाग ने रैली निकाली और लोगों को वन्य जीवों के प्रति जागरुक किया। इस मौके पर अब सप्ताह भर विभिन्न आयोजन किए जाएंगे। उत्तरवन मंडल सामान्य के तत्वावधान में उक्त कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। एसडीओ फारेस्ट सुदेश महिवाल और रेंज आॅफिसर विजय कुमार बारस्कर ने बताया सीसीएफ एके सिंह, डीएफओ पुनीत गोयल के निर्देशन में उक्त आयोजन किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया वन्यजीवों के संरक्षण के कारण ही देश भर में मध्यप्रदेश टाइगर स्टेट बन पाया। यहां के लोग वन्यजीवों के प्रति जागरुक है। उन्होंने कहा सतपुड़ा टाइगर रिजर्व के कॉरिडोर एरिया होने के कारण सारनी और आस-पास के क्षेत्र के लोगों की भूमिका महत्वपूर्ण है। कन्या स्कूल से रैली निकाली। इस मौके पर सप्ताह भर निबंधन, वाद-विवाद, चित्रकला, भाषण समेत अन्य स्पर्धाएं आयोजित की जाएगी।