मिश्रिख सीतापुर / नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य के चेयर मैन पद के चुनाव में भाजपा प्रत्यासी चुनाव में कमल का फूल खिलाने का हर सम्भव प्रयास कर रही है । यहां के विधायक रामकृष्ण भार्गव सहित सांसद अशोक कुमार रावत व जिलाध्यक्ष अचिन मेहरोत्रा भी अपनी साख दांव पर लगाकर पार्टी प्रत्यासी को जिताने हेतु हर सम्भव प्रयास कर रहे है । जब कि नगर पालिका परिषद मिश्रिख नैमिषारण्य में भाजपा , सपा और एक निर्दली प्रत्याशी के बीच त्रिकोणीय मुकाबला चल रहा है । परन्तु बुलडोजर बाबा की कार्य शैली और पूरी की दुरुस्त कानून ब्यवस्था को लेकर जहां विद्यालय जाने वाली छात्राऐं और युवा छात्र प्रदेश के मुख्य मंत्री को अपना हीरों मानकर खले आम कमल का फूल खिलाने का कार्य कर रहे है । इतना ही नही लोग केन्द्र सरकार की खाद्य सुरक्षा ब्यवस्था और प्रधान मंत्री आवास से प्रभावित होकर किसी अन्य पार्टी को अपना वेट देने के लिए तैयार नही है । हालांकि नगर पालिका क्षेत्र में अन्य पार्टियां अपना भाग्य आजमा रही है । परन्तु यहां की आम जनता उनको अपना मत देने के लिए तैयार नही है । चार अप्रैल को मतदान होने बाद क्या होता है । यह तो आने वाला समय ही बताएगा ।
यूपी के सीतापुर से श्रवण कुमार मिश्र की रिपोर्ट ।