शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरेली संकुल के अंतर्गत आने वाली सभी माध्यमिक शाला के शिक्षकों का सितम्बर माह का वेतन अभी तक नहीं मिला है। जिससे शिक्षक पशोपेश में बने हुए हैं। शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के अंतर्गत 16 माध्यमिक शाला आती है। दीपावली का त्यौहार नजदीक है वेतन न मिलने के कारण शिक्षकों को परेशानियों को सामना करना पड़ेगा। बावजूद इसके इन अध्यापकों को सितंबर माह की वेतन नहीं मिल पाया है। जिससे दीपावली का त्योहार फीका पड़ सकता है। इस संबंध में राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष शैलेंद्र जैन ने बताया कि इस संबंध में संकुल प्राचार्य, बाबू तथा वेतन आहरण संवितरण अधिकारी घनश्याम मेहरा ब्लॉक बाड़ी को लिखित में 3 दिन पूर्व भी सूचना दी जा चुकी है। अध्यापकों की तनख्वाह को लेकर अधिकारियों द्वारा किसी प्रकार का कोई विचार नहीं किया जा रहा है और न ही संतुष्टि पूर्ण जवाब दिया जा रहा है। इसके चलते शिक्षकों की चिंता बढ़ रही है। उन्होंने अफसरों से जल्द वेतन दिलाने की मांग की है।