उज्जैन न्यूज़** उज्जैन जिले के व्यस्ततम एरिया के मक्सी रोड पर किशनपुरा क्षेत्र में पुलिस और रहवासियों में आपसी झड़प
उज्जैन जिले के व्यस्ततम एरिया के मक्सी रोड पर किशनपुरा क्षेत्र में पुलिस और रहवासियों में आपसी झड़प हो गयी बैंक की कुर्की के बाद मकान पर कब्जा दिलाने गई पुलिस और बैंक कर्मियों पर जमकर पथराव हुआ जो आप के लोगो और रेहवासियों ने कार्यवाही रोकने के लिये किया परेशान हो कर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े गए किस्सा उस था की आनंद गोमे नामक व्यक्ति ने बैंक से मकान के लिए लोन लिया था कर्ज नहीं चुकाने पर हुई थी मकान की कुर्की के आदेश जिस मकान मे वो रह रहा थे इसी मकान पर कब्जा दिलाने पहुंची थी पुलिस पर पुलिस प्रशासन ने सोचा नहीं था की ऐसा हो जायेगा विवाद इतना बड़ा की पुलिस फाॅर्स बोलाना पड़ी विवाद अभी भी जारी है मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है और आस पास के लोगो को वहा से गुजरने से रोका जा रहा है बाकि की कार्यवही कल की जाएगी.