
सीहोर से सुरेश मालवीय की रिपोर्ट 8871288482
सीहोर । पुलिस अधीक्षक मयंक अवस्थी ने जन सुविधा के दृष्टि से एवं शासन द्वारा जारी कोविड गाईडलाईन को दृष्टीगत रखते हूये दुरस्थ क्षेत्रो मे निवासरत आवेदको के लिये शिकायत व्हाटएप नम्बर 7587635918 एवं मेल आईडी जारी किया गया । जिससे शिकायत कर्ता अपनी शिकायत त्वरित पुलिस अधीक्षक कार्यालय को प्रेषित कर सकेगा सीहोर पुलिस द्वारा की जा रही E जनसुनवाई के माध्यम से दूरस्थ क्षेत्रों से आने वाले शिकायतकर्ता अब निकटतम थाने से ही कर सकेंगे पुलिस अधीक्षक समेत वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष E-जनसुनवाई, तत्काल और समक्ष ही दिए जाएंगे थाना स्तर के अधिकारियों को समाधान हेतु निर्देश. बिना जिला मुख्यालय आए, आवेदक/ शिकायतकर्ता को अपने शिकायत की पावती भी मिलेगी. जिससे आवेदक का बहुमूल्य समय एवं संसाधन बचेगा। वर्तमान परिपेक्ष्य मे कोराना के संक्रमण से भी बचाव रहेगा पुलिस अधीक्षक सीहोर द्वारा प्रत्येक मंगलवार को दूरस्थ क्षेत्र के आवेदको से जिला मुख्यालय से विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ई-जनसुनवाई कर उनकी मूल समस्य़ा का निराकरण संतुष्टी पुर्वक किया जा रहा हे। जिसके परिपालन मे मंयक अवस्थी द्वारा आज पुलिस अधीक्षक कार्यालय विडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 17 शिकायतकर्ताओं को सुना एव विडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से ही सम्बन्धित थाना प्रभारी को शिकायतकर्ता की शिकायत का तत्काल निराकरण के निर्देश दिए गए । थाना गोपालपुर के शिकायतकर्ता आशाबाई पत्नि रोहित ने अनावेदक राजेश के विरूध्द पैसे वापस नही करने के सम्बन्ध मे शिकायत की थी जिस पर तत्काल सज्ञान ले कर दोनो पक्षो को बुला कर निराकरण किया गया । जिससे शिकायतकर्ता पुलिस द्वारा की गई कार्यवाही से सन्तुष्टी हूई। इसी प्रकार थाना इछावर के शिकायत कर्ता यश सेन की शिकायत पर अपराध पंजीबध्द करने के निर्देशित किया गया । इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक समीर यादव, नगर पुलिस अधीक्षक अर्चना अहिर एवं पुलिस स्टाफ उपस्थित रहा ।