मंदसौर विहिप नेता युवराज सिंह चौहान हत्याकांड के आरोपी

रिपोर्टर रवि सूर्यवंशी

युवराज सिंह चौहान हत्याकांड
आरोपी-

  1. दीपक तंवर पिता जीवन
  2. अंकित तंवर पिता अशोक
  3. नागेश उर्फ लाला पिता दिनेश
  4. अनिल दरिंग पिता गोकुल
  5. अरशद पिता अकील खा
    6.फैजान पिता मुजफ्फर

इसमे से 2 से 3 आरोपियों को पुलिस ने पकड़ा है

पुलिस ने सभी आरोपियों के परिजन सहित दोस्त और महिला मित्रों को पूछताछ के लिए उठाया है
करीब 20 से 22 लोगो से पूछताछ की जा रही है

पुलिस बहुत जल्द घटना खुलासा कर सकती है

मध्यप्रदेश के मंदसौर विश्व हिंदू परिषद नेता की हत्या मामले में पुलिस के अनुसार चार मुख्य आरोपी अभी
नामजद किए गए हैं
पूछताछ के लिए 30 से
35 लोगों को हिरासत में
लिया गया

Leave a Reply