हाइवे पर बैठने वाले पशुओं के रात में चमकेंगे सिंग, पुलिस ने लगाए रेडियम

DG NEWS VIDISHA

संवाददाता सुरेश मालवीय 8871288482

विदिशा । सड़कों पर वाहन चलाने वाले वाहन चालकों के लिए अच्छी खबर है। सड़क दुर्घटनाएं रोकने के लिए पुलिस ने रात में सड़कों पर बैठे गोवंश के सींगों पर रेडियम पट्टी लगाना शुरू कर दिया है। एसपी डा. मोनिका शुक्ला का कहना है कि फिलहाल हमने ग्यारसपुर, करारिया और गंजबासौदा मार्गो पर यह अभियान शुरू किया है। आगे इसे जिले भर में चलाया जाएगा। इसके लिए नपा और स्वयंसेवी संगठनों से रेडियम पट्टी की मदद मांगी है।

बता दें कि जिले में औसतन दो से तीन सड़क दुर्घटनाएं रोज सड़कों पर बैठे गोवंश के कारण होती है जिनमें से कई बार लोगों की जान तक चली जाती थी तो कई लोग घायल होकर अस्पताल पहुंच जाते हैं। इधर नेशनल हाईवे 146 पर कई भारी वाहनों की चपेट में आने से गायों की भी मौत हो जाती है। पिछले माह ही मिर्जापुर से लेकर कुआखेड़ी के पुल तक अलग-अलग तीन स्थानों पर भारी वाहनों की चपेट में आने से तीन गायों क मौत हो गई थी। सात सितंबर की शाम को गंजबासौदा विधायक लीना जैन अपने स्वजनों के साथ ग्यारसपुर क्षेत्र में देव दर्शन करने जा रही थी। इसी दौरान सड़क पर बैठे गोवंश के कारण उनका वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें उनकी सासू मां की मौत हो गई थी और करीब 9 लोग घायल हुए थे। सड़क पर बैठे गोवंश के कारण जिले में सड़क दुर्घटनाओं के आंकड़े भी तेजी से बढ़ रहे हैं। इन्हीं सभी कारणों के चलते पुलिस ने गोवंश के सीगों पर रेडियम पट्टी लगाने का अभियान शुरू किया है। जिससे रात में वाहन चालकों को दूर से ही वह दिखाई दे सकें।

समाजसेवी कर सकते हैं सहयोग

सिविल लाइन टीआई योगेद्रसिंह दांगी ने बताया कि उन्होंने बुधवार की रात में विदिशा से कुआखेड़ी तक और कोतवाली टीआई आशुतोषसिंह राजपूत ने बताया कि उन्होंने विवेकानंद चौराहा, रामलीला, बेतवा पुल से ढोलखेड़ी तक के क्षेत्र में मिले गोवंश के सींगों पर रेडियम पट्टियां लगाई हैं। यह अभियान लगातार जारी रहेगा। एसपी डा. मोनिका शुक्ला एवं एएसपी समीर यादव ने जिले की सामाजिक संस्थाओं से रेडियम पट्टियां उपलब्ध कराने में सहयोग की अपील की है। उन्होंने बताया कि हमारे पास जो उपलब्ध थी खत्म हो गई है। इस अभियान को आगे तक जारी रखने के लिए रेडियम पट्टियों की जरूरत पड़ेगी। कोई भी दानदाता संबंधित थाना प्रभारी को उपलब्ध करा सकता है

,

About सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS

View all posts by सुरेश मालवीय इछावर DG NEWS →

Leave a Reply