श्री विश्वकर्मा भगवान पूजन महोत्सव के अवसर पर श्री विश्वकर्मा मंदिर पिपलानी भेल स्टेट ऑफिस के सामने कार्यक्रम किया गया जिसमें बच्चों द्वारा डांस प्रस्तुत किया गया, समिति के सदस्यों द्वारा बच्चों का मनोबल बढ़ाने के लिए उन्हें पुरस्कृत किया गया जिसमें 80 परसेंट से ऊपर मार्क्स लाने वालों को प्राइस पुरस्कार दिया गया, स्पोर्ट्स में श्री सतीश विश्वकर्मा बरखेड़ा बालों की बेटी हिमांशी विश्वकर्मा पुत्री सतीश विश्वकर्मा, म. न.-216, शान्ति नगर, बरखेड़ा पठानी, भोपाल ने मई 2019, मे तेलंगाना (आंध्र प्रदेश) मे आयोजित सॉफ्टबॉल खेल under 17 मे नेशनल लेवल मे भाग लिया उन्हें विशेष पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया, और डीएनए न्यूज़ के कैमरामैन दशरथ विश्वकर्मा के पुत्र राज विश्वकर्मा द्वारा 95% लाने पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया समिति द्वारा हवन पूजन एवं भंडारे का आयोजन किया गया श्री भगवान विश्वकर्मा पूजन समारोह का आयोजन किया गया
कार्यकर्ता – श्री सतीश जी विश्वकर्मा,श्री छोटेलाल विश्वकर्मा,श्री लखनलाल विश्वकर्मा,श्री आरपी विश्वकर्मा,लक्ष्मी नारायण विश्वकर्मा,दीपक विश्वकर्मा,महेश शर्मा,श्री प्रदीप विश्वकर्मा,श्री रूपसिंह विश्वकर्मा,
(स्थान – श्री हनुमान मंदिर ,भेल स्टेट ऑफिस के सामने,पिपलानी रोड, भोपाल)