बाढ़ में बही पाइप लाइन, क्योंकि… ढाई की जगह 1 मीटर में ही डाल दिए थेे पिलर

दीपा ghogharkar संवाददाता

बाढ़ में बही पाइप लाइन, क्योंकि… ढाई की जगह 1 मीटर में ही डाल दिए थेे पिलर24 अगस्त को माचना में अमृत के पिलर ब्रिज और पाइप लाइन बहने के मामले में जांच समिति ने 47 दिन तक जांच करने के बाद रिपोर्ट…

24 अगस्त को माचना में अमृत के पिलर ब्रिज और पाइप लाइन बहने के मामले में जांच समिति ने 47 दिन तक जांच करने के बाद रिपोर्ट कलेक्टर को बुधवार काे सौंप दी। जांच समिति ने खुलासा किया कि ठेका कंपनी इंजीनियरिंग प्रोफेशनल प्राइवेट लिमिटेड ने ड्राइंग-डिजाइन की अनदेखी करते हुए अलग तरह का कंस्ट्रक्शन कर पाइप डाल दिए। इसलिए ब्रिज अाैर पाइप लाइन बही थी। 3 सदस्यीय जांच समिति ने पाइप लाइन डालने में स्पष्ट अनियमितताएं पाई। उन्होंने जांच में बताया स्वीकृत ड्राइंग डिजाइन के अनुसार 2.5 मीटर खुदाई करके पिलर खड़े किए जाने थे, लेकिन ठेकेदार ने केवल एक मीटर खुदाई की। साथ ही पिलर के बेस में पुटिंग भी नहीं करवाई, इस कारण ब्रिज सहित पाइप बह गए थे। भास्कर ने 1 सितंबर के अंक जिन कारणाें का खुलासा किया था जांच समिति ने भी उन्हीं कारणाें से पाइप लाइन अाैर ब्रिज बहना बताया। अब ठेका कंपनी 12 लाख की लागत से फिर से ब्रिज और पाइप डालकर देगी।

शहर में पेयजल सप्लाई करने के लिए ठेका कंपनी ने 22 किमी पाइप लाइन बिछाई। वहीं माचना नदी के ऊपर पिलर ब्रिज बनाकर लाइन निकाली थी। जाे 24 अगस्त को बाढ़ के दाैरान ब्रिज पाइप सहित बह गया था। कलेक्टर ने 25 अगस्त को जांच समिति बनाई। जांच के बाद एसडीएम राजीव रंजन पांडे, पीएचई ईई शंकरलाल तुमड़ाम और पीडब्ल्यूडी ईई डीसी बरेले ने जांच रिपोर्ट कलेक्टर को सौंप दी है।

बैतूल। माचना नदी पर बहा अमृत का ब्रिज और पाइप लाइन।

समिति ने ये खामियां बताईं जांच रिपोर्ट में

शहर में पीने के लिए सप्लाई कर रहे माचना का पानी

अमृत की लाइन बहने से ताप्ती नदी से पानी सप्लाई बंद है। जबकि हर महीने ताप्ती बैराज के समीप के इंटक वेल का हैवी कनेक्शन का 1.5 लाख का बिजली बिल आ रहा है। माचना नदी के पानी से सप्लाई की जा रही है। माचना का पानी ताप्ती नदी की तुलना में मटमैला और मिट्टी वाला है। इस कारण इसे साफ करने में काफी मशक्कत करनी पड़ रही है। इसके बावजूद कई बार मटमैला पानी सप्लाई हो रहा है।

24 अगस्त को बही थी पाइप लाइन

हमने पर्याप्त खुदाई की थी, अब दाेबारा ब्रिज व लाइन डालकर देंगे

Leave a Reply