बैतूल में ढाई घंटे तेज बारिश, काटकर रखी फसलों को नुकसान की आशंका

बैतूल में ढाई घंटे तेज बारिश, काटकर रखी फसलों को नुकसान की आशंकाबैतूल| शहर में सोमवार शाम हुई ढाई घंटे तेज बारिश से सड़काें से पानी बह निकला। बारिश के कारण दीपावली पर अपनी दुकानें…

बैतूल| शहर में सोमवार शाम हुई ढाई घंटे तेज बारिश से सड़काें से पानी बह निकला। बारिश के कारण दीपावली पर अपनी दुकानें सजा रहे व्यापारियों व खेतों में काटकर रखी फसलों को लेकर किसानों की चिंता बढ़ गई है। शाम 7.30 से रात 10 बजे तक तेज बारिश हुई। इसके बाद भी रिमझिम बारिश हाेते रही। तेज बारिश से जगह-जगह पानी थम गया। क्षेत्र में पिछले 4 दिनों से बूंदाबादी के बाद सोमवार शाम को हुई तेज बारिश के खेतों में कटकर रखी फसलों को नुकसान होने का आशंका है। वही व्यापारियों की भी बारिश को लेकर चिंता बढ़ गई है।

Leave a Reply

%d bloggers like this: