*महिला मोर्चा की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीनिवासन 24 को चार संभागों की बैठक में होंगी शामिल*

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष श्रीमती माया नारोलिया ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा राष्ट्रीय अध्यक्ष श्रीमती वानती श्रीनिवासन 23 अगस्त से दो दिवसीय संगठनात्मक भोपाल प्रवास पर रहेगी। श्रीमती श्रीनिवासन 24 अगस्त को भाजपा प्रदेश कार्यालय भोपाल में नर्मदापुरम, भोपाल, इंदौर, उज्जैन संभाग की प्रदेश पदाधिकारी, जनप्रतिनिधि, जिला पदाधिकारी एवं मंडल अध्यक्षों की बैठक को संबोधित करेंगी।
श्रीमती नारोलिया ने बताया कि बैठक में महिला मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, प्रदेश प्रभारी व सांसद श्रीमती दर्शना सिंह, पार्टी की प्रदेश महामंत्री, सांसद व मोर्चा प्रभारी सुश्री कविता पाटीदार, चुनाव की दृष्टि से प्रदेश प्रभारी श्रीमती साल्वी सलाका, सह प्रभारी श्रीमती योगिनी देशपाण्डे एवं श्रीमती रेखा गुप्ता उपस्थित रहेंगी।

(आशीष अग्रवाल)
प्रदेश मीडिया प्रभारी

Leave a Reply