राजेश हरसोलिया को युवा कांग्रेस धार जिला सचिव बनने पर दी बधाई

लक्ष्मीनारायण पवार ब्यूरो चीफ धार

राजेश हरसोलिया को युवक कांग्रेस धार जिला सचिव बनने पर दी बधाई
पीथमपुर कांग्रेस पार्टी में विगत कई वर्षों से सक्रिय युवा नेता राजेश असोलिया को संगठन के प्रति जवाबदेही ,और अनवरत मेहनत के चलते ,धार जिला युवा कांग्रेस में जिला सचिव नियुक्त किया गया। उनकी नियुक्ति पर मध्य प्रदेश के मंत्री उमंग सिंगार की अनुशंसा पर ,एवं भारतीय युवा कांग्रेस के महासचिव हरीश पवार, एवं प्रदेश अध्यक्ष कुणाल चौधरी की सहमति से धार जिला अध्यक्ष राधेश्याम मुवेल ने नियुक्त किया।
इनकी नियुक्ति मध्य प्रदेश महिला कांग्रेस की प्रदेश सचिव कविता द्विवेदी, नितिन पटेल ,नेता प्रतिपक्ष पप्पू असोलिया, अर्पित नागर ,महेश पथरिया ,लालू शर्मा ,डॉ राकेश असोलिया ,सुरेश चोकसे , गौरव पांडे पियूष मिश्रा आशीष कौरव , मनीष राज एवं नगर पालिका के कई पार्षदों एवं कार्यकर्ताओं ने उनको बधाई दी।
राजेश असोलिया ने प्रेस विज्ञप्ति में बताया पार्टी को मजबूत करने में कोई कसर नहीं छोड़गे ।केंद्र सरकार की जनविरोधी नीतियों के विरोध में जन-जन तक पहुंचाऊंगा।
उन्होंने मध्य प्रदेश के कैबिनेट मंत्री उमंग जी सिंगार ,जिला युवा कांग्रेस के अध्यक्ष राधेश्याम मोबेल, एवं वरिष्ठ नेताओं का आभार व्यक्त किया।

About laxminarayanpanwar

View all posts by laxminarayanpanwar →

Leave a Reply